first air taxi in india - information in hindi, झज्जर। हरियाणा में झज्जर जिले से ताल्लुक रखने वाले कैप्टन वरुण सुहाग हिसार से देश की पहली एयर टैक्सी चलाएंगे। वरुण यहां एयर टैक्सी स्टार्ट-अप के डायरेक्टर हैं, रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत 2015 में शुरू हुए उनके स्टार्ट-अप को केंद्र सरकार के सिविल एविएशन मंत्रालय ने मंजूरी दी है। वरुण का कहना है कि, वे जल्द ही हिसार के घरेलू एयरपोर्ट से हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़, देहरादून और धर्मशाला के लिए सर्विस शुरू करने वाले हैं।