अयोध्या जिले में थाना हैदरगंज के करनाईपुर गांव में पुराने रास्ते पर दीवार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में पुलिस की एक पक्षीय कार्रवाई से दुखी करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू सिंह सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ थाने पहुंच जताया विरोध दूसरे पक्ष की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की किया मांग कार्यवाही नहीं करने पर मामले को मुख्यमंत्री तक ले जाने की बात कही,पुराने रास्ते पर दीवार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में एकपक्षीय कार्रवाई करने पर हैदरगंज थाने पहुंचे करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दूसरे पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करने की बात कही । कार्यवाही नहीं करने पर मामले को मुख्यमंत्री तक ले जाने की बात भी कहीं है । एक पक्ष की तहरीर पर कई संगीन धाराओं में दूसरे पक्ष की नाबालिक किशोरी सहित महिलाओं जेल भेजने का जताया विरोध। थाने पर तहरीर देने समय करणी सेना जिलाध्यक्ष जेडी सिंह, करणी सेना के विक्रम सिंह, आकाश सिंह, प्रशांत सिंह, सोनू सिंह, शैलेंद्र सिंह, राजू सिंह, सत्येंद्र प्रताप सिंह, डब्बू सिंह, दिनेश सिंह, हरेंद्र सिंह, सौरभ सिंह, महेंद्र सिंह,शामिल रहे।