The corona virus crisis is not completely over yet. Meanwhile, bird flu has also knocked in the country. Given this, state governments across the country have become more cautious. Bird flu has been confirmed in many districts of Madhya Pradesh. Only after confirmation, Chief Minister Shivraj Singh Chauhan has held a high level meeting regarding this in Bhopal .. During the meeting, discussed the preparations to deal with bird flu. In addition, he has banned the trading of chickens from the states of South India for a limited time.
कोरोना वायरस का संकट अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. इस बीच देश में बर्ड फ्लू ने भी दस्तक दी है. जिसको देखते हुए देश भर में राज्य सरकारें अधिक सतर्क हो गई हैं. मध्य प्रदेश के कई जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. पुष्टि के बाद ही मु्ख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में इसे लेकर हाई लेवल मीटिंग की है.. मीटिंग के दौरान बर्ड फ्लू से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की है. साथ ही उन्होंने सीमित समय के लिए दक्षिण भारत के राज्यों से मुर्गे-मुर्गियों के व्यापार पर प्रतिबंध लगा दिए हैं.
#BirdFlu #ShivrajSingh #oneindiahindi