शिक्षा एवं पोषण का समन्वय हैप्पीनेस किट - नितिन गौर

Patrika 2021-01-06

Views 13

अक्षय पात्र फाउण्डेशन द्वारा मथुरा ब्लाॅक स्थित संविलित विद्यालय डाइट, बाद मथुरा में 250 छात्र एवं छात्राओं को हैप्पीनेस किट (Happiness kit) का वितरण किया गया। इस किट में बिस्किट, गेहूं का आटा, नमक, मूंग दाल, चना दाल, हल्दी, दालचीनी, गुड़, मूँगफली, काॅपी, पेंसिल व पेन, वर्क बुक, टूथ पेस्ट, साबुन, सैनिटरी पैड आदि सामग्री है।

सोमवार को अक्षय पात्र फाउंडेशन के द्वारा छात्र एवं छात्राओं को हैप्पीनेस किट (Happiness Kit) का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ, मुख्य अतिथि नितिन गौर (आईएएस) मुख्य विकास अधिकारी मथुरा के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के प्रधानचार्य एवं स्टाफ के द्वारा मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी मथुरा नितिन गौर , अक्षय पात्र संस्था के क्षेत्रीय अध्यक्ष भरतर्षभा दास, डाइट प्राचार्य महेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव कुमार मिश्रा, बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरपाल सिंह यादव एवं खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद सुमन को अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान गाया।

इस अवसर पर भरतर्षभा दास ने अक्षय पात्र द्वारा कोविड-19 के समय अक्षय पात्र द्वारा किये सेवा कार्य के बारे में बताते हुए कहा कि अक्षय पात्र लॉकडाउन के समय से ही जरूरत मंदो को विभिन्न रूप में खाद्य सामग्री निरंतर उपलब्ध करा रहा है इसी प्रक्रिया में पूरे देश में बच्चों को 5 लाख से अधिक हैप्पीनेस किट का वितरण किया जा चुका है। मथुरा में हम हजार वीं किट का वितरण कर रहे हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौर ने बच्चों से वार्तालाप करते हुए कहा कि यह किट उनके पोषण के साथ-साथ शिक्षा के लिए भी सहायक है। उन्होंने बच्चों से वार्ता कर उनकी भावी योजना को जानकर उन्हें अच्छे से पढ़ने के लिए प्रेरित किया ।

धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय के द्वारा दिया गया कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी जे पी सुमन ,अक्षय पात्र के सुरेश्वर दास, अमित झा, उमाशंकर उपाध्याय, विष्णु सिंह सहित अन्य गण मान्य लोग उपस्थित थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS