US-India Relation: भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर ने भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर बड़ा बयान दिया है। जस्टर ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ सिर्फ अच्छे द्विपक्षीय संबंध के लिए ही प्रतिबद्ध नहीं है बल्कि वह भारत का अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उभरने में भी सहयोग कर रहा है। अमेरिकी राजदूत केन जस्टर ने मंगलवार को कहा कि कई देशों की कंपनियों को चीन में काम करना मुश्किल हो रहा है। इस वजह से उन्हें भारी घाटा भी हो रहा है, इसलिए मेरा मानना है कि भारत विश्व में वैकल्पिक मैन्युफैक्चरिंग हब बन सकता है।