मध्य प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के प्रयास तेज हो रहे हैं. राज्य में हर माह एक लाख लोगों को रोजगार देने की दिशा में प्रयास किए जाने लगे हैं. इसके साथ ही एक जिला-एक उत्पाद की येाजना को भी रफ्तार देने पर जोर दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संभागायुक्त, आई.जी., कलेक्टर्स, एवं पुलिस अधीक्षकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि हर जिले में शासकीय एवं निजी क्षेत्रों में नियोजन तथा स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार के अधिक से अधिक अवसर सृजित किए जाएं. प्रदेश में हर माह लगभग एक लाख रोजगार सृजित किए जाएं. प्रत्येक जिले में हर माह रोजगार मेले आयोजित कर रोजगार उपलब्ध कराया जाए.#Madhyapradesh #Shivrajsinghchuohan #MPlaw&ordr