हिन्दू युवती लापता, भाजपा विधायक के खिलाफ प्रदर्शन

Patrika 2021-01-05

Views 6

चार माह पूर्व समुदाय विशेष के युवक द्वारा हिन्दू युवती के अपरहण का मामला पहुंचा भाजपा विधायक के द्वार भारी संख्या में महिलाएं चूड़ी लेकर पहुंची कायमगंज से भाजपा विधायक अमर सिंह खटीक के घर। जानकारी के अनुसार कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव अताईपुर जदीद से 4 माह बीत जाने के बाद भी एक हिंदू युवती का अभी तक पता नहीं चला है । वहीँ परिजनों का आरोप है कि युवती को दूसरे समुदाय के लड़के अपहरण कर ले गए हैं l जिसकी उन्होंने कायमगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है । लेकिन अभी तक कायमगंज कोतवाली पुलिस लड़की को ढूंढने में नाकाम रही है । जिससे अब गांव व क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है । कई ग्रामीण महिलाएं आज कायमगंज से क्षेत्रीय भाजपा विधायक अमर सिंह खटीक के आवास पर पहुंची । महिलाओं ने अपने हाथों में चूड़ियां ले रखी थी । जो विधायक को पहनाने के लिए ले गई थी । आवास पर महिलाओं के पहुँचने की सूचना पर भाजपा विधायक अमर सिंह खटीक आवास से बाहर आए और लोगों से बातचीत की उन्होंने तुरंत ही कायमगज कोतवाल को अपने आवास पर बुलाया। और मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि यदि कोतवाली पुलिस 21 दिनों के अंदर युवती को बरामद नहीं कर पाती है । तो वह ग्रामीणों के साथ स्वयं कोतवाली का घेराव कर धरना प्रदर्शन करने को वाध्य होंगे। उन्होंने कोतवाल से यह भी कहा है । कि यदि लड़की 21 दिनों के अंदर बरामद हो जाती है । तो वह 21 हजार रूपये इनाम स्वरूप उन्हें प्रदान करेंगे । फिलहाल में इस संबंध में उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री ,जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से भी व्यक्तिगत तौर से वार्ता की है । अब विधायक के दखल के बाद पुलिस सक्रियता से युवती की जांच पड़ताल में जुट गई है I पुलिस का कोई भी अधिकारी जबाब देने को तैयार नहीं है | वहीँ क्योंकि मामला लव जिहाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है । इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है ।

वहीँ पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी लखनऊ को 7. 01. 2021 से हजरतगंज गाँधी मूर्ति से राजभवन तक प्रदर्शन जुलूस व गाँधी मूर्ति हजरतगंज पर बेमियादी धरने पर बैठने की सूचना भेजी है |
जिसकी प्रति
1. पुलिस कमिश्नर लखनऊ
2. जिलाधिकारी फर्रुखाबाद
3. पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद
4. उप जिलाधिकारी कायमगंज
5. क्षेत्राधिकारी कायमगंज
6. क्षेत्रीय विधायक कायमगंज
आदि को भेजी है |

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS