आंदोलन के बहाने 'सिस्टम' क्यों हाईजैक? आंदोलन की आड़ में 'अर्थतंत्र' को नुकसान क्यों? विरोध के नाम पर हुड़दंग, पंजाब में करोड़ों फोन ठप्प, इन मुद्दों पर अनिल कौशल ने कहा, आप आंदोलन से टेलीकम्युनिकेशन को बाधित कर रहे हैं. कोरोना काल में टेलीकम्युनिकेशन ही हमें एक-दूसरे का हाल लेने में मदद कर रहा था. यह बहुत ही निंदनीय है. एक ही कंपनी को टारगेट करने से यह पूरी तरह से ऑर्गनाइज्ड लगता है. अगर आपको कोई कंपनी पसंद नहीं है तो सबसे अच्छा तरीका नंबर पोर्टेबिलिटी का हो सकता है.#मोबाइल_टावर_को_नुकसान_क्यों? #DeshKiBahas