आंदोलन के बहाने 'सिस्टम' क्यों हाईजैक? आंदोलन की आड़ में 'अर्थतंत्र' को नुकसान क्यों? विरोध के नाम पर हुड़दंग, पंजाब में करोड़ों फोन ठप्प, इन मुद्दों पर किसान कृपाल सिंह ने कहा, मैं इस तरह के एक्शन को ठीक नहीं मानता. हमने 30 तारीख को पेपर में विज्ञापन देकर टॉवर न तोड़े जाने का आह्वान किया था. हमने प्रदर्शनकारियों से अपील की थी कि वो ऐसा न करें. हमने अपने नौजवानों को बोला था कि आप नंबर पोर्ट करवा लो लेकिन टावर मत तोड़ो.#मोबाइल_टावर_को_नुकसान_क्यों #DeshKiBahas