गर्भनाल क्या है | गर्भनाल से बच्चे को कैसे मिलता है खाना | Garbh Naal Kya Hoti Hai | Boldsky

Boldsky 2021-01-04

Views 300

The umbilical cord not only delivers nutritious things to the baby but also prevents the poisonous things from reaching the baby. One end of the umbilical cord is attached to the and the other to the baby's navel. After delivery, the umbilical cord is removed from the woman's body, and the last tip that attaches to the baby's navel is dried out in a few days.When a C-section occurs, the umbilical cord is removed at the same time. In fact, removal of the umbilical cord is very important. If this is not done, the infection may occur in the woman's body due to the blood flowing from the umbilical cord. After this, surgery can also be done to remove the umbilical cord.

गर्भनाल सिर्फ पौष्टिक चीजों को ही बच्चे तक नहीं पहुंचाती बल्कि विषैली चीजों को बच्चे तक पहुंचने से भी रोकती है। गर्भनाल का एक सिरा गर्भाशय से जुड़ा होता है और दूसरा शिशु की नाभि से। डिलीवरी के बाद गर्भनाल को महिला के शरीर से निकाल दिया जाता है और आखिरी सिरा जो कि बच्चे की नाभि से जुड़ा होता है, वह कुछ दिनों में अपने आप सूखकर निकल जाती है। सी-सेक्शन होने पर गर्भनाल को उसी समय निकाल दिया जाता है। असल में गर्भनाल का निकलना काफी जरूरी है। यदि ऐसा न किया गया तो गर्भनाल से बहते खून के कारण महिला के शरीर में इंफेक्शन हो सकता है। इसके बाद गर्भनाल निकालने के लिए सर्जरी भी की जा सकती है।

#GarbhNaalKyaHotiHai #GarbhNaalKyaHotaHai

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS