Doorstep Banking: SBI customers के लि‍ए good news, घर बैठे ही मिलेगी अब ये services । वनइंडिया हिंदी

Views 1

Country's top lender State Bank of India (SBI) provides doorstep banking services to its customers. The cash is delivered under its doorstep delivery services. This facility provide the convenience of banking services to the customers at their doorsteps. "Why go to the bank when the bank is ready to visit your home.

एसबीआई ग्राहकों के लि‍ए अच्‍छी खबर है। अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक के कस्टमर हैं तो बैंक की ओर से आपको कई सारी सुविधाएं अब घर पर ही उपलब्ध कराई जाती हैं. यानी आपको उन सभी कामों के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है. SBI की ओर से ग्राहकों को डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा दी जाती है. डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा की शुरुआत के बाद से नॉन फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे चेक, डिमांड ड्राफ्ट, पे ऑर्डर आदि के लिए बैंक खुद आपके घर आता है.

#DoorstepBanking #SBI #StateBankofIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS