नोडल अधिकारी ने बैराज बॉर्डर का किया निरीक्षण
#Nodel adhikari ne #Bairaj border ka #Kiya nirikshan
बिजनौर। कृषि बिल को लेकर आज नोडल अधिकारी पुलिस उपमहानिरीक्षक बैराज बॉर्डर पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया।इस निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक ली और जनपद में चल रही योजनाओं की जानकारी ली। उधर कृषि बिल को लेकर किसान जिले से ना जाएं इसके लिए पुलिस के आला अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।