Rohit Sharma and four other cricketers dining at a restaurant in Melbourne on the New Year's Day has come under the scanner. While they have been placed in isolation at the moment even as they can train maintaining a social distance from the other teammates.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में खेला जाना है। इस मैच से पहले बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। नए साल के मौके पर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी मेलबर्न के एक रेस्तरां में खाना खाने गए थे। इस दौरान पंत द्वारा एक फैन्स को गले लगाने के आरोप में बड़ा विवाद खड़ा हो गया.
#RohitSharma #ViratKohli #HardikPandya