Prime Minister Narendra Modi spoke to BCCI president Sourav Ganguly on Sunday morning, enquired about his health and wished him a speedy recovery. He also spoke to Saurav's wife Dona Ganguly. Sourav was hospitalised at 1 pm on Saturday.
बीसीसीआइ अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के प्रसंशको के लिए अच्छी खबर है। कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती सौरव का रविवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया, जिसके अनुसार वह अब बेहतर स्थिति में हैं और उनकी हालत स्थिर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार की सुबह सौरव गांगुली से फोन पर बात की और उनका हाल जाना।
#SouravGanguly #SouravGangulyheartAttack #SachinTendulkar