Australian MP Ros Bates warns Team India to follow rules ahead of Brisbane Test| वनइंडिया हिंदी

Views 57

Amid reports of the Indian team’s reluctance towards travelling to Brisbane to play the fourth Test of the Border-Gavaskar Trophy, members of the Queensland government have come up with a blunt response, saying the team is more than welcome not to enter the state if they are unwilling to coordinate with the protocols that have been laid out. The Members of the Queensland government made it clear that not abiding by the rules is not an option. “If the Indians don’t want to play by the rules, don’t come,” The state’s Health Shadow Minister Ros Bates said.

ऑस्ट्रेलिया बोर्ड और बीसीसीआई में ठन गयी है. टेस्ट सीरिज अब खतरे में है. भारत ने ब्रिसबेन में न खेलने की धमकी दी है. टीम इंडिया ब्रिसबेन में नहीं खेलना चाहती है और इसके पीछे की वजह फिर से क्वाराइंटीन है. इसी वजह से भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ऐसा करने से मना कर दिया है. टीम इंडिया ने साफ़ तौर पर कहा है कि वे फिर से क्वाराइंटीन नहीं करने वाले. क्रिकबज से बात करते हुए भारतीय टीम के एक सूत्र ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले हम दुबई में 14 क्‍वारंटीन रहे थे और यहां पहुंचने के बाद फिर 14 क्‍वारंटीन. इसका मतलब हम करीब महीने भर कठिन बबल में रहे. अब दौरे के समापन के समय हम फिर से क्‍वारंटीन नहीं होना चाहते. सूत्र के कहा कि हम ब्रिस्‍बेन नहीं जाना चाहते, यदि इसका मतलब फिर से होटल में फंसना है, सिवाय मैदान जाने के.

#TeamIndia #Brisbane #Australia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS