SSB कैंप के जवान द्वारा DCM से जमुनहा के बनगई बाजार में सब्जी खरीद फरोख्त करने हेतु वाहन बनगई बाजार को आ रहा था। तभी वाहन की ब्रेक फेल होने से वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल सवार को वाहन के नीचे से निकाला। मोटरसाइकिल सवार को आई गंभीर चोटें तथा मोटरसाइकिल सवार घंटों पड़ा रोड पर तड़पता रहा। लोक करते रहे पुलिस के पहुंचने का इंतजार तथा फोन करने के बावजूद भी घंटों नहीं पहुंची एंबुलेंस। 100 नंबर पुलिस के पहुंचने के बाद बाइक सवार को एंबुलेंस में लाद कर सीएससी मल्हीपुर कराया गया भर्ती। बाइक सवार की हालत गंभीर। बाइक सवार का अभी तक नहीं चला पता।