हरदोई के सांडी में अवैध रूप से संचालित एक अस्पताल में महिला ने प्रसव के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और अवैध रूप से संचालित इस अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। वहीं महिला की मौत के बाद अस्पताल स्टाफ सब छोड़कर फरार हो गया। दरअसल हरपालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा के दौरान हरपालपुर के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर स्टाफ नर्स द्वारा हालत गंभीर बताते हुए उसे किसी प्राइवेट अस्पताल में ले जाने की सलाह दी गई। जिसके बाद स्टाफ नर्स की सलाह पर वह अपनी पत्नी को सांडी थाना क्षेत्र में स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में ले आया जहां ऑपरेशन तो कर दिया गया। लेकिन ऑक्सीजन सहित अन्य कई सुविधाएं न होने के चलते महिला की हालत खराब हो गई और उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद अस्पताल स्टाफ महिला के शव को बेहोश हालत में बताते हुए युवक के साथ जिला महिला अस्पताल लेकर आया और वहां युवक के साथ छोड़कर फरार हो गया। हालांकि गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और पुलिस को मामले की सूचना दी।