नई दिल्ली। मणिपुर-नगालैंड सीमा पर दज़ुको रेंज के जंगलों में भीषण आग लगी है। आग बुझाने के लिए इंडियन एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है। C-130J हरक्यूलस एयरक्राफ्ट से भी आग बुझाने की कोशिश की गई। हेलीकाप्टर से बांबी बकेट का उपयोग किया गया। ये पानी का छिड़काव करती है