Union Minister of State for Finance & Corporate Affairs, Anurag Thakur on January 02 said Akhilesh Yadav’s statement for ‘not going to take COVID-19 vaccine as it’s a BJP vaccine’ is ‘very unfortunate,’ and it shows Samajwadi Party chief can't think above politics. He said, “Akhilesh Yadav's statement that he 'won't get vaccinated as it's a BJP vaccine' is very unfortunate.
अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 'अखिलेश यादव का ये कहना कि वो वैक्सीन नहीं लगवाएंगे क्योंकि यह भाजपा का टीका है, बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है कि एक युवा नेता कोरोना वायरस की वैक्सीन को एक राजनीतिक पार्टी से जोड़ रहे हैं। उनका ये बयान बताता है कि अखिलेश यादव राजनीति से ऊपर उठकर कुछ नहीं सोच सकते।'
#CoronavirusVaccine #AkhileshYadav #AnuragThakur #OneindiaHindi