The Board of Control for Cricket in President Sourav Ganguly has been admitted to a hospital in Kolkata after complaining of a heart issue on Saturday morning. Ganguly was rushed to the Woodlands hospital in Kolkata after falling ill this morning while working out in the gym at his residence. India Today's Boria Majumdar confirmed that the former India captain will be discharged on Saturday itself after getting an angioplasty done.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. दादा को हर्टअटैक आया है. सौरव गांगुली को दिल का दौरा पड़ा है. हालत गंभीर है. और आनन-फानन में गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालाँकि, डॉक्टर्स ने स्थिति को बेहतर बताया है. पर बड़ी खबर ये है कि भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को उन्हें दिल का दौरा पड़ा है और एंजियोप्लास्टी से गुजरना होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी हालत अभी स्थिर है. अचानक दादा को सीने में दर्द उठा और उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया. साल की शुरुआत हुई है. और ऐसी खबर सुनकर हर क्रिकेट फैंस को झटका लगा है. फिलहाल, स्थिति तो बेहतर ही बताई जा रही है.
#SouravGanguly #WoodlandsHospital #BCCI