92 साल की बुजुर्ग महिला ऊर्दू में करती है गीता और दुर्गा सप्तशती का पाठ

Patrika 2021-01-02

Views 1

92 साल की बुजुर्ग महिला ऊर्दू में करती है गीता और दुर्गा सप्तशती का पाठ
#92 saal ki mahila #Urdu me padhti hai #Geeta #urga path
मेरठ 92 साल की इस बुजुर्ग महिला के पास 200 साल पुरानी उर्दू में लिखी गीता है। इनका नाम कृष्णा हैं जो सिर्फ उर्दू ही पढ़ना जानती हैं। ये गीता 92 वर्षीय कृष्णा के नाना ने अपने हाथ से लिखी थी जो पाकिस्तान के डेरा गाजीखान के रहने वाले थे। कृष्णा बताती हैं कि उसके बाद उर्दू में लिखी इस गीता को कृष्णा के पिता जी अपने साथ बंटवारे के दौरान भारत ले आए। पिता से कृष्णा ने यह गीता ले ली और शादी के बाद अपनी ससुराल लेकर चली आईं। उसके बाद से ये गीता कृष्णा के पास ही है। कृष्णा बताती हैं कि वे सिर्फ उर्दू ही पढ़ना और लिखना जानती हैं। उनके पास सभी धार्मिक ग्रंथ उर्दू में लिखे हुए हैं।
नवरात्र में दुर्गा सप्तशती का पाठ भी उर्दू में।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS