गुजरात में भीषण हादसा: कपास से भरे ट्रक से टकराई कार, आग लगी, 3 महिलाएं जिंदा जलीं, दोनों वाहन खाक

Views 2

horrific accident in rajkot today, राजकोट। गुजरात में आज भयंकर हादसा हुआ। यहां राजकोट-गोंडल नेशनल हाइर्वे पर बीलीयाणी के पास कार की कपास से भरे ट्रक से टक्कर हुई। टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और दोनों वाहनों में आग लग गई। जिससे कार में सवार तीन महिलाओं की जलकर मौत हो गई। वहीं, ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर हादसे के बाद फरार हो गए। इस हादसे के बाद का वीडियो सामने आया है, जिससे गंभीरता समझी जा सकती है। संवाददाता ने बताया कि, फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक दोनों वाहन खाक हो चुके थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS