The corona vaccine will be run dry from January 2 in Uttar Pradesh's capital Lucknow. For this, six hospitals have been identified, including King George's Medical University, Dr. Ram Manohar Lohia, Sanjay Gandhi Post Graduate Institute, Sahara Hospital, Mal Community Health Center. Sahara Hospital is a private sector hospital. 10 people will be called at each center.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो जनवरी से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा। इसके लिए छह अस्पताल- किंग जॉज मेडिकल यूनिवर्सिटी , डॉक्टर राम मनोहर लोहिया, संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट, सहारा अस्पताल, माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत छह अस्पताल को चिन्हित किया गया है। सहारा अस्पताल निजी क्षेत्र का अस्पताल है। हर सेंटर पर 10 लोगों को बुलाया जाएगा।
#CoronaVaccinationDryRun #Lucknow #2January