दावत खाने गया प्रधान का देवर इस हाल में मिला, मचा हड़कंप
#Dawat #pradhan ka dever #is haal me mila
आजमगढ़ घर से दावत खाने गए ग्राम प्रधान के देवर का खून से लथपथ शव गुरुवार की तड़के मार्टीनगंज-दीदारगंज मार्ग स्थित एक खेत में पड़ा मिला। खेत में गए ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी तो सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना थानेदार को देने की कोशिश की लेकिन जब उनका फोन नहीं उठा तो लोग आक्रोशित हो उठे। वहीं पुलिस पर बिना पंचनामा के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया। आलाधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।