A new initiative is being launched in the city to ensure that the lack of books in the education of needy and studying children does not stop them from moving ahead and that the needy people can get clothes to wear. Indore is the first city in the country where a ‘wall of education’ has been erected to help such children and needy people.
इंदौर के आदर्श रोड पर शिक्षा की दीवार पूर्व पार्षद दिलीप शर्मा द्वारा नगर निगम के सहयोग से तैयार की गई है। दिलीप शर्मा ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, पहले यहीं पर गरीबों की मदद के लिए नेकी की दीवार बनाई गई थी, जिससे वह यहां से कपड़े और ज़रूरत के छोटे-मोटे सामान ले जा सकें। अब यहां पर शिक्षा की दीवार शुरू की गई है, अब वो किताबें ले जा सकते हैं।
#ShikshaKiDeewar #NekiKiDeewar #Indore #OneindiaHindi