A fast-food outlet in Colombia’s Bogota has launched a special burger that comes with layers and layers of meat and cheese and a 24-karat gold foil plating. The not-so-humble fast-food being served by Colombian restaurant ‘Toro McCoy’ has been named ‘Oro McCoy’.
फास्ट फूड लवर्स को बर्गर काफी पसंद होता है। दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जिनकी पहली पसंद ही बर्गर है। वैसे भारत में 30 रुपये से लेकर आपको 500 रुपये तक के बर्गर मिल जाएंगे लेकिन क्या कभी आपने 4 हजार 300 रुपये का एक बर्गर खाया है। आप सोच रहे होंगे कि लगभग साढ़े चार हज़ार रुपये का बर्गर कहां मिलेगा क्या है इसकी खासियत आइए हम आपको बताते हैं।
#GoldPlatedBurger