विजिलेंस ने सरकारी कर्मचारी को घूस लेते किया गिरफ्तार
#Bijilense #sarkari karamchari #ghus lete giraftar
भदोही। भदोही जिले में रंगे हाँथ रिश्वत लेते हुए विजीलेंस टीम ने कलेक्ट्रेट के अभिलेखागार से अभिलेखपाल को गिरफ्तार किया गया है। अभिलेखपाल शाहिद अली नक्शा बनाने के नाम पर पांच हजार रुपये की घूस ले रहा था। इस मामले फरियादी की शिकायत पर विजिलेंस टीम रँगेहाँथ अभिलेखपाल को गिरफ्तार किया है। कर्मचारी को गिरफ्तार करने वाली विजिलेंस टीम ने बताया कि जिले के कुरमैचा निवासी रविन्द्र ने वाराणसी विजिलेंस ऑफिस में शिकायत किया था कि अभिलेखपाल नक्शा बनाने के नाम पर उससे रिश्वत की मांग कर रहा है जिनके बाद एसपी विजिलेंस ने एक टीम गठित किया और आज अभिलेखपाल शाहिद अली को फरियादी से पांच हजार घूस लेते रंगेहाँथ गिरफ्तार किया गया है।