लोगों को ठंड के कहर से राहत देने आगे आया यह संगठन

Patrika 2020-12-30

Views 17

लोगों को ठंड के कहर से राहत देने आगे आया यह संगठन
#Logo ko thandh se #bachane ke liye #aage aaya yah sanghathan
गाजीपुर में ठंड के प्रचंड की वजह से गरीब, मजलूम, समाज से उपेक्षित आखिरी पायदान पर खड़े लोग काफी बेहाल है। ऐसे में जिला प्रशासन, समाजसेवी संगठनों और सम्पन्न लोगों द्वारा हमेशा कंबल वितरण कर बचाने का काम करते है। लेकिन इस प्रचंड ठंड में अभी तक कोई आगे नहीं आया। कही न कही कोरोना काल का असर भी कहा जा सकता है। ऐसे में स्वाभिमान संगठन ने दरिया दिली दिखाते हुए गरीब, मजलूम, समाज के उपेक्षित आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्तियों को इस प्रचंड ठंड से बचाव का वीणा उठाया है। कोरोना काल समाप्त होने के बाद इस प्रचंड ठंड से राहत देने के लिए स्वाभिमान संगठन ऐसे लोगों में कंबल वितरण का काम करने में जुटी हुई है। इस संगठन के लोग ऐसे लोगों के घरों तक पहुंच कर राहत देने का काम कर रहे है। संगठन का उद्देश्य है कि समाज के उन जरूतमंदो तक कंबल पहुंच सके ताकि इस ठंड से लोगों को बचाया जा सके।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS