Union Defence Minister Rajnath Singh on Wednesday said that no "meaningful solution" has come out of diplomatic and military level talks with China to resolve the standoff along the Line of Actual Control (LAC) in eastern Ladakh, news agency ANI reported.Watch video,
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि पूर्वी लद्दाख में LAC पर भारत-चीन के बीच जारी गतिरोध को हल करने के लिए दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और सैन्य स्तर की बातचीत से कोई "सार्थक समाधान" नहीं निकल सका है औरयथास्थिति बरकरार है. समाचार एजेंसी ANI की संपादक स्मिता प्रकाश को दिए खास इंटरव्यू में रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर यथास्थिति बरकरार रही तो सैनिकों की तैनाती में कोई कटौती नहीं हो सकती है. देखिए वीडियो
#RajnathSingh #IndiaChinaTension