शिक्षा निदेशालय ने तैयार किए टेस्ट पेपर
जल्द ही साइट पर होंगे अपलोड
40 लाख बच्चों को मिलेगा टेस्ट पेपर
कोविड के कारण स्कूल अब तक बंद हैं लेकिन बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई चालू है। शिक्षा विभाग ने बच्चों की परीक्षा भी करवाने का निर्णय लिया है लेकिन इस बार परीक्षा से पहले उन्हें टेस्ट पेपर दिए जाएंगे। जिससे उन्हें पता चल सके कि पेपर किस तरह का आएगा। परीक्षा में प्रश्न वो नहीं होंगे जो मॉडल पेपर में दिए गए हैं लेकिन मॉडल टेस्ट पेपर की तरह ही होंगे। शिक्षा विभाग ने यह जिम्मा प्रारम्भिक और माध्यमिक दोनों निदेशालयों को सौंपा है। जिसके तहत तीसरी से पांचवीं तक का मॉडल टेस्ट पेपर तो प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय तैयार कर रहा है, जबकि छठी से नौंवी के टेस्ट पेपर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय तैयार कर रहा है। बोर्ड कक्षाओं के पेपर हर साल की तरह माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ही बनाएगा।
गौरतलब है कि छोटे बच्चों को टेस्ट पेपर नहीं दिए जाते लेकिन इस बार कोविड के कारण लंबे समय से बंद पड़े सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए शिक्षा विभाग यह काम करवा रहा है। जानकारी के मुताबिक टेस्ट पेपर का काम पूरा हो चुका है और जल्द ही उन्हें विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। जहां से स्टूडेंट्स इन्हें देखकर उनके मुताबिक अपनी पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। आपको बता दें कि टेस्ट पेपर तैयार करवाने का काम माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी के निर्देशन में तैयार की गई विषय विशेषज्ञों की एक टीम कर रही है।