The existing guidelines of the home ministry for surveillance, containment and caution against Covid-19 were on Monday extended to January 31, 2021 even as the ministry asked states and Union Territories to maintain "strict vigil" to avert a fresh surge in cases in wake of gatherings expected during the New Year celebrations.
नए साल की शुरुआत से पहले ही ब्रिटेन से फैले कोरोना वायरस ने नए स्ट्रेन ने दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना का ये नया स्ट्रेन अबतक भारत समेत करीब 16 देशों में फैल चुका है. नए साल के मौके पर इससे बचाव के लिए तमाम गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. भारत समेत कई देशों ने ब्रिटेन की और से हवाई यात्रा को प्रतिबंधित कर दिया है. कई राज्यों में बडे़ स्तर के आयोजनों पर भी रोक लगाई गई है. आइए आपको न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर अलग-अलग राज्यों द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के बारे में बताते हैं.
#NewYear2021 #CoronavirusIndia #CoronaNewStarin