The Indian cricket team has won the second Test of the four-Test series in Australia by 8 wickets. Team India in first Test match against Australia He was all out for 36 in the second innings after which the team faced a lot of criticism. From all cricket experts to social Team India was facing criticism on the media.
भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में 8 विकेट से जीत गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया दूसरी पारी में 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जिसके बाद टीम को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट से लेकर सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को आलोचना का सामना करना पड़ रहा था।
#AmitabhBachchan #INDvsAUS #AjinkyaRahane