चौरी थाना क्षेत्र के बरदहां कालिका धाम मार्ग पर स्थित हरिचंदनपुर विद्यालय के पास मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर एवं बाइक की भिड़ंत में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया तथा ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस घायल को भदोही के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराते हुए ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि भदोही कोतवाली के अभयनपुर गांव निवासी रामधनी पटेल 58 साल बाइक से सिंधोरा थाना फूलपुर वाराणसी अपने रिश्तेदार के तेरा ही संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही उक्त विद्यालय के पास पहुंचे। तेज गति से सामने से आ रही ट्रैक्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। घटना की सूचना किसी व्यक्ति ने चौरी पुलिस को दी सूचना मिलते ही चौकी चौकी प्रभारीदया शंकर ओझा मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल भिजवाया।