कन्नौज में कानपुर जोन आईजी ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस अधिकारियों व सिपाहियों की एक पाठशाला लगाई। इस दौरान उन्होंने बीट सिपाहियों को गांव-गांव जाकर चौपाल लगाकर संवाद स्थापित कर विजटिंग कार्ड वितरित करने के निर्देश दिये और साथ ही लोगों की समस्याओं को त्वरित ही समाधान करने के निर्देश दिए।
सोमवार को आईजी जोन कानपुर मोहित अग्रवाल कन्नौज दौरे पर रहे। यहां उन्होंने सदर कोतवाली का निरीक्षण किया और पुलिसिंग व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। बाद में आईजी ने एसपी, एएसपी सहित चौकी प्रभारियों औरसिपाहियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक इस बैठक में उन्होंने प्रशासन आपके द्वार अभियान के तहत प्रत्येक बीट सिपाही की पाठशाला लगाते हुए प्रतिदिन पांच-पांच गांव का भ्रमण करने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों को विजटिंग कार्ड देकर संवाद स्थापित करने की बात कही। वहीँ आईजी मोहित अग्रवाल ने निर्देश देते हुए कहा कि फरियादियों की समस्याओं को वही पर गांव में ही सुने और यदि संभव हो तो उसी समय समस्या का हल करें यदि समस्या का हल करना संभव नहीं है या उनके विभाग से हमारे पुलिस से संबंधित नहीं है तो उनके प्रार्थना पत्र को लेकर के कप्तान साहब के माध्यम से डीएम साहब के यहां आ कर दें। जिससे जो संबंधित विभाग हैं उनके अधिकारी गांव में जाकर समस्या का समाधान कर सके तो एक जो परिकल्पना है कि प्रशासन जनता के द्वार उस परिकल्पना को हम लोग साकार करने में सफल होंगे। आगे उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीट सिपाहियों को 2006 से लेकर अबतक जेल गए अपराधियों को जानकारी होनी चाहिए। साथ ही आगामी प्रधानी चुनाव के दौरान होने वाली घटनाओं को पर अंकुश लगाने के लिए छोटी छोटी समस्याओं पर ध्यान देकर उनको मौके पर ही निस्तारित करें। जिससे हत्या जैसी घटनाओं को रोका जा सके। इसके अलावा टाॉपटेन अपराधियों की सूची चौराहा पर लगवाने के निर्देश दिए।