राहुल की इटली यात्रा पर बीजेपी vs कांग्रेस, ग्रैंड ओल्ड पार्टी के 135 साल, चुनौतियों के अंबार, राहुल गए मिलान, कब तक घमासान? इन मुद्दों पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, अगर निजी यात्राओं पर ऐसी ओछी टिप्पणियां होंगी तो चाहे पीएम हो चाहे पूर्व पीएम हों तो बीजेपी को भी अच्छा नहीं लगेगा. हम सब लोगों का सम्मान करना जानते हैं. राहुल गांधी की 52% उपस्थिति पर तो सवाल उठा रही हैं तो पीएम की अटेंडेंस भी चेक कर लीजिए.#RahulGandhiInItaly #DeshKiBahas