नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) को लेकर सरकार और किसान संगठनों के बीच ठनी रार अबतक खत्म नहीं हो पाई है. किसान संगठन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं जबकि सरकार बार-बार बातचीत के लिए कह रही है. इस बीच सरकार ने किसान संगठनों को 30 दिसंबर को एक बार फिर से बातचीत के लिए आमंत्रित किया है. वहीं, कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि किसानों के बीच कृषि कानूनों को लेकर जो 'झूठ की दीवार' तैयार की गई है, वह जल्द ही गिरेगी.
#Farmersprotest2020 #AgricultureLaws #Kisaanandolan#BJP #Narendrasinghtomar