शामली के कस्बा झिंझाना में कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हुई है। जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को अपनी हिरासत में ले लिया है और मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है, दरअसल आपको बता दें पूरा मामला जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के करनाल हाईवे अहमदगढ़ का है। जहां पर बाइक और कार की जबरदस्त भिड़ंत हुई है। राहगीरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि कार सवार ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मारी है। जिसके बाद बाइक सवार व्यक्ति काफी दूर जाकर गिरा और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई म्रतक व्यक्ति का नाम कश्मीर सिंह बताया जा रहा है जो करनाल का निवासी है। वही राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार चालक को अपनी हिरासत में लेकर इस पूरे मामले में आगे की वैधानिक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।