US President Donald Trump has signed off on the legislation that reaffirms the right of Tibetans to choose a successor to the Dalai Lama, a move described by the Tibetan government-in-exile as a “powerful message of hope and justice” to Tibetans living in Tibet.Watch video,
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसे विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं. जो चीन के लिए बड़ा झटका है. क्योंकि चीन और अमेरिका के बीच जारी तनातनी और बीजिंग की ओर से मिल रही चेतावनियों को दरकिनार करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने उस कानून पर हस्ताक्षर कर दिए हैं जो तिब्बतियों को उनके धर्म गुरु दलाई लामा के अगले उत्तराधिकारी को चुनने का हक देता है. देखें वीडियो
#DonaldTrump #China #Tibet