शातिर चोर गैंग का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Patrika 2020-12-28

Views 8

शातिर चोर गैंग का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
#Satir chor gang ka #police ne kiya #khulasha
जिले की पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब दुकानों का शटर काटकर चोरी करने वाले 2 चोरों का गिरोह हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने इन शातिरों को गिरफ्तार कर बीती 19 दिसम्बर को अकबरपुर कोतवाली के रनियां में हुई मोबाइल शॉप की दुकान में चोरी की घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने दोनों के पास से करीब साढ़े 6 लाख के चोरी के 26 मोबाइल, एक बाइक और सीसीटीवी कैमरे का जला हुआ डीवीआर को बरामद कर लिया है। पुलिस से दोनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है। दरअसल बीती 19 दिसम्बर को कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के रनियां कस्बे में चोरों ने मोबाइल की दुकान का शटर काटकर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया था। साथ ही चोर पहचान मिटाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर उठा ले गए थे। जिसके बाद से रनिया दुकानदारों में उस घटना से दहशत व्याप्त हो गई थी। साथ ही वह घटना पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही थी। जिसके बाद पुलिस आलाधिकारियों ने चोरी की घटना को शीघ्र खुलासा का निर्देश देते हुए टीमें लगाई थी। पुलिस के भरसक प्रयास के बाद सफलता हाथ लग गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS