Australia were reeling at 132 for 6 in the second innings at the end of play on Day 3 of the Boxing Day Test in Melbourne. Australia had a lead of only 2 runs at Stumps on Day 3 at the MCG.The day belonged to Team India as they dominated the proceedings on Day 3. The bowlers were in excellent form as they picked up six wickets despite Umesh’s injury. Australia managed to score 133 runs at the end of day’s play and have a lead of 2 runs.
बॉक्सिंग-डे टेस्ट पूरी तरह टीम इंडिया की मुट्ठी में नजर आ रहा है। आज खेल के तीसरे दिन भारतीय पारी पहले 326 रन पर ऑलआउट होते हुए ऑस्ट्रेलिया पर 131 रन की लीड लेती है फिर कंगारूओं को उनकी दूसरी पारी में घुटनों पर ला देती है। दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में जैसे-तैसे 133/6 रन ही बना पाई। अब वह भारत से सिर्फ 2 रन ही आगे है। इससे पहले भारत ने मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर आउट कर दिया था। भारत एडिलेड में पहला मैच आठ विकेट से गंवाने के कारण श्रृंखला में 0-1 से पीछे चल रहा है।
#IndvsAus #2ndTest #Day3Highlights