इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बार्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया 326 रन पर ऑलआउट हो गई है. इस स्कोर के आधार पर टीम इंडिया ने पहली पारी में 131 रन की बढ़त हासिल करके दूसरे टेस्ट में अपना पलड़ा मजबूत कर लिया. टीम इंडिया की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 112 रन की पारी खेली. रहाणे 112 रन बनाने के बाद रनआउट होकर पवेलियन लौटे.
After all the effort from Australia throughout day 2, which involved three dropped catches, it took a run out to get rid of the Indian stand-in skipper Ajinkya Rahane on the third morning of the Boxing Day Test at the Melbourne Cricket Ground. Rahane walked back to a standing ovation from the MCG crowd for 112 runs.
#IndvsAus #AjinkyaRahane #AjinkyaRahaneRunout