मजदूरी करने से मना करने पर दबंगो का हमला, दोनों पक्षों के खुनी संघर्ष में 13 लोग घायल

Patrika 2020-12-28

Views 27

महोबा में मजदूरी से मना करना मजदूरों को भारी पड़ गया । मना करने पर दबंगों ने मजदूरों को लाठी-डंडों, फरसे और तलबार से हमला कर खून से लथपथ कर दिया । साथ ही अवैध तमंचों से फायरिंग फायरिंग भी गई है! हमले में 8 मजदूर घायल हो गए । वहीँ दूसरे पक्ष से भी पांच लोग घायल हुए है ! सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । यहां इमरजेंसी वार्ड में सभी का इलाज किया जा रहा है । गम्भीर रूप से दो घायलों को मेडिकल झाँसी रिफर किया गया है ।

महोबा जिले के श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इमलिया में मजदूरी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ है । खूनी संघर्ष दोनों पक्षों के 13 लोग घायल हुए है ! घायलों में दो लोगो की हालत गंभीर है । जिन्हें जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मेडिकल झांसी के लिए रेफर कर दिया है । घायल मजदूरों ने बताया कि विवाद खेत में मजदूरी करने को लेकर हुआ है । दरअसल घायल मजदूर और उनके परिजन बताते है कि दबंगो द्वारा कम मजदूरी में खेत में काम करने का दबाब बनाया जा रहा था जिसमे मना करने पर दबंग आक्रोशित हो गए और तक़रीबक एक दर्जन लोगो धारधार हथियार और लाठियों से हमलावर हो गए ! दोनों पक्षों में हुए खुनी संघर्ष में मजदुर पक्ष से 8 लोग घायल है जबकि दूसरे पक्ष से भी पांच घायल बताये जा रहे है! सुचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुँचाया है वहीँ आगे की कार्यवाही में पुलिस जुटी है !

वहीँ दूसरी तरफ अपर पुलिस अधीक्षक आर० के० गौतम ने बताया कि दो पक्षों के बीच शराब पीने के बाद विवाद हुआ है जिसमे एक पक्ष से 8 लोग घायल है जबकि दूसरी पक्ष से पांच लोग घायल है ! तहरीर और जाँच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी!

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS