Congress Foundation Day: कांग्रेस स्थापना दिवस से एक दिन पहले Rahul Gandhi विदेश गए | वनइंडिया हिंदी

Views 654

Today is the foundation day of the Congress, but a day before that, former Congress President Rahul Gandhi has left for a foreign tour. On Sunday, Rahul left for a brief personal visit abroad. The party gave this information. Although the Congress did not reveal where Rahul Gandhi has gone, the party's chief spokesperson Randeep Surjewala confirmed that he will be out for a few days.

आज कांग्रेस का स्थापना दिवस है, लेकिन उसके एक दिन पहले ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विदेश दौरे पर रवाना हो गए हैं। रविवार को राहुल अपनी संक्षिप्त निजी यात्रा पर विदेश रवाना हुए। पार्टी ने यह जानकारी दी। कांग्रेस ने हालांकि यह नहीं बताया कि राहुल गांधी कहां गए हैं।लेकिन पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पुष्टि की कि वह कुछ दिनों तक बाहर रहेंगे.

#RahulGandhi #Congress

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS