प्रसव के बाद महिला की गयी जान, परिजनों ने लगाया अस्पताल पर आरोप
#prasav ke baad mahila ki gyi jaan #Macha hadkamp
कानपुर देहात जिले के अकबरपुर में संचालित एक निजी अस्पताल में एक महिला के प्रसव के बाद उसकी मौत हो गई। विवाहिता की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों सहित अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगा जमकर हंगामा काटा। इस दौरान अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। काफी देर हो हल्ला के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर समझा बुझाकर शांत कराया। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कानपुर देहात के अनंतराज हॉस्पिटल का है, जहां अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के खानचंद्रपुर गांव के मुलायम ने अपनी गर्भवती पत्नी प्रियंका को प्रसव के लिए अनंतराज अस्पताल में शुक्रवार की रात भर्ती कराया था।