लुटेरी दुल्हन ने किया लाखों के गहने पर हाथ साफ

Patrika 2020-12-27

Views 52

शामली में विवाह के दौरान सात फेरों के समय तथा मंडप में तमाम तरह की कसमों को निभाने का वादा करने वाली दुल्हन शामली में सभी कसमों को चंद दिन में भूल गई। पति के साथ जीवनभर साथ निभाने की बड़ी बातें करने वाली दुल्हन अपने घर जाने के बाद ऐसा बदली कि दोबारा घर आने पर बड़ा गुल खिला दिया। उसकी हरकत से ससुरालवालों के जीवन में भूचाल आ गया। अपने पति के घर के लोगों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर नई-नवेली दुल्हन नकदी व गहने लेकर फरार है।
#LooteriDulhan #Wedding #Shamli

शामली के सिंभालका गांव में बीते महीने पिंटू नाम के युवक का विवाह बागपत के मलकपुर निवासी मोनी से हुआ था। विवाह के वक्त दूल्हा और दुल्हन ने अग्नि को साक्षी मानकर एक दूसरे का जीवन भर साथ निभाने के साथ दोनों घर के लोगों का ख्याल रखने की कसमें तक खाईं। इन दोनों ने कसम इसलिए खाई ताकि जीवन भर उनका रिश्ता खुशहाल रहे। इसके बाद भी दुूल्हन ने शादी के एक महीने बाद पति को ऐसा धोखा दिया कि वह न तो घर का है और न ही घाट का। दुल्हन ने पूरे परिवार को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर सोने-चांदी के आभूषण तथा घर में रखा अन्य कीमती सामान लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। नशीला पदार्थ का असर कम होने पर परिजनों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
#Loot #Shaadi #Uppolice

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS