Shiv Sena MP Sanjay Raut has attacked BJP and Modi government through mouthpiece Saamana. He said that people save their family, Modi and his two people are there to save the rest of the country. Sanjay Raut in his article has targeted the Modi government on the issue of coronavirus, inflation, economic package, unemployment. Raut has said that the government does not have money, but it has money to win elections, to topple governments.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने मुखपत्र सामना के जरिए बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लोग अपने परिवार को बचाएं, बाकी देश बचाने के लिए मोदी और उनके दो चार लोग हैं. संजय राउत ने अपने लेख में कोरोनावायरस, मंहगाई, आर्थिक पैकेज, बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राउत ने कहा है कि सरकार के पास पैसा नहीं है लेकिन उसके पास चुनाव जीतने के लिए, सरकारें गिराने-बनाने के लिए पैसा है.'
#Shivsena #SanjayRaut #ModiGovernment