Ajinkya Rahane will lead India in the remainder of the Test series but he will be without Kohli and senior pacer Mohammed Shami, who was ruled out with a fracture to his hand. In the absence of Ishant Sharma and Rohit Sharma, who is in quarantine in Sydney, India start as the underdogs as they look to prevent Australia from taking an unbeatable 2-0 lead. Ajinkya Rahane can break Sachin Tendulkar's record if he scores century in melbourne.
टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाने के पास 21 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है. अजिंक्य रहाने मेलबर्न में खेले जा रहे टेस्ट मैच में ये कारनामा कर सकते हैं. बशर्ते उन्हें शतकीय पारी खेलनी होगी. हालाँकि, मेलबर्न ग्राउंड में शतक अजिंक्य रहाणे पहले भी लगा चुके हैं. पर यहाँ पर मौका है बतौर कप्तान एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का. सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड. दरअसल, इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में बतौर भारतीय कप्तान अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने ही शतक लगाया है. सचिन तेंदुलकर ने साल 1999 में ये कमाल किया था और उन्होंने 116 रन की पारी खेली थी.
#AjinkyaRahane #INDvsAUS #Melbourne