Banda Fire Accident Update News, बांदा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा (Banda) जिले से एक हृदय विदारक खबर समामने आई है। यहां एक घर में आग लगने से मां समेत तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं, इस हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद तीनों शवों को राख के ढेर से निकाल पाई और पोस्टमॉर्टम को भेजा दिया। वहीं, आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। गांव के लोगों की मानें तो अलाव की चिंगारी से आग लगने की बात सामने आ रही है।