कायमगंज पहुंचे उत्तर प्रदेश राज्य सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा

Patrika 2020-12-26

Views 5

कायमगंज उत्तर प्रदेश सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी सीपी गेस्ट हाउस पहुंचे जहां पर मिथिलेश अग्रवाल व भाजपा नेताओं द्वारा उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया श्री मुकुट बिहारी ने कहा कि आज 25 दिसंबर अटल बिहारी का जन्म दिवस है और कहा कि उन्होंने भारत माता के तेजस्वी के रूप में जीवन गुजारा था और भारत माता जय के नारे लगाए और कहां की 1 लाख 10 हजार खातो में वाइस करोड़ रुपए जाएंगे और कहां कि हम किसान परिवार से हैं मैंने कायमगंज में नर्सरी की खेती को देखा यहां के किसानों की जागरूकता को नमन करता हूं और प्रधानमंत्री किसान योजना के बारे में बताया और किसानों को जागरूक किया मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनबाते हुए कहा कि 2022 तक गांव की सभी सड़कें बन जाएंगे और कहा कि सब्सिडी किसान के खातों में आने लगी है और किसान को लागत का दूना मूल्य मिलेगा फसल बीमा के बारे में किसानों को अवगत कराया वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता बा राज्य महिला आयोग की सदस्य मिथिलेश अग्रवाल और जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह बा पुलिस के आला अधिकारी आदि मौजूद रहे| किसान सम्मेलन को समबोधन करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते जनपद के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि आज ज़िले के 1लाख 10 हज़ार किसानों को 22 करोड़ रुपये किसानों को सम्मान निधि आवंटित की गयी है।वहीँ सपा व आम आदमी पार्टी के किसानों के हितैशी बनने पर कहा कि यह सब राजनैतिक दल है इनको जाना चाहिए।हमारी पार्टी भी कार्यकर्ता बेस पार्टी है। हम भी किसानों के बीच गांव गांव जा रहे है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS