अयोध्या जिले में थाना कुमारगंज के देवगांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 70साल की बुजुर्ग की मौत हो गई। थाना कुमारगंज के पुलिस चौकी देवगांव क्षेत्र में शव मिला। गांव जामो जिला अमेठी की फूलकला रहने वाली थी।पुलिस ने पंचनामा करवा कर शव को पीएम हेतु भेजा।सीओ मिल्कीपुर कोमल मिश्र ने मामले में जानकारी दी।